रांची, अप्रैल 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। समाजिक समरसता मंच, प्रदेश कमेटी व रविदास बाल्मीकि मंच की ओर से कर्बला चौक के रामनगर डोम टोली में बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। समारोह में संगठन से जुड़े लोगों ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर समाजिक समरसता, समानता एवं न्यायपूर्ण समाज की स्थापना का आह्वान किया। मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में राजू राम, सौरभ कुमार रवि, अध्यक्ष योगेश कुमार, रितेश कुमार, प्रवीण कुमार, सोनी कुमारी, रवि, लीला देवी, सुलभ कुमार समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...