चम्पावत, दिसम्बर 6 -- लोहाघाट। भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेदकर की पुण्यतिथि मनाई। किमतोली के खतेड़ा में मंजू देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके दिखाए मार्ग पर चलने और उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर ने दलित-शोषित वर्ग को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिलाया। यहां सरस्वती देवी, गुंजन, अनुज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...