ललितपुर, नवम्बर 26 -- बाबा साहेब को अर्पित किए श्रद्धा सुमन ललितपुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनाली जैन की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान अध्यक्ष महोदया व अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य वक्ताओं ने संविधान दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम में पार्षद आलोक जैन मयूर, कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक राजेश कुमार जैन, राजस्व निरीक्षक सीमा कुशवाहा, अधिष्ठान लिपिक दीनदयाल सोनी, लेखा लिपिक अभि...