कोटद्वार, अप्रैल 14 -- अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर पदमपुर सुखरौ स्थित मंडलीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने देश के लिए बाबा साहेब के योगदान को अतुलनीय बताया। इस अवसर पर एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष अनूप पाठक ने कहा कि बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघष करो, सर्वसमाज व अपवंचित वर्ग के लिए वरदान हैं। उनके द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही देश आज विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि हमें बाबा साहेब के बताए मार्ग को आत्मसात करना चाहिए। मौके पर शासन प्रशासन से तहसील परिसर में बाबा साहेब की आदमकद मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई। कार्यक्रम में जयदेव मानव, शैलेंद्र आर्य, धर्मेंद्र आर्य, बबीता पाठक, संजीव कुमा...