उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। जिला कांग्रेस कमेटी ने शहीद भवन कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी की। इसमें मौजूद सभी लोगों ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित किए। जिलाध्यक्ष अरविदं सेंगर ने कहा, बाबा साहेब ने समाज सुधार के लिए जो काम किया, उनसे हम सभी को प्रेरणा लेने की जरुरत है। बाबा साहेब के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से लेकर सभी को हक व अधिकार दिलाए। यहां पर जिलाध्यक्ष अरविंद सेंगर, शहर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा के साथ पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, ओबीसी के नेता राहुल राय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...