मधेपुरा, फरवरी 10 -- चौसा, निज संवाददाता। बाबा विशु राउत महाविद्यालय में रविवार को जिला बामसेफ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण सह संबोधन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बाब साहेब के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता जतायी गयी। वक्ताओं ने कहा कि बाताए मार्गों पर चल कर ही समाज और देश का विकास संभव हो पाएगा। जिला बामसेफ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण सह संबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलने से ही समाज का विकास संभव है। वर्तमान समय में राज्य में शराब बन्दी के कारण स्मेक जैसे नशा का प्रचलन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्गों पर चलें। इसके लिए शिक्षित बनना आवश्यक है। जन्म से कोई व्यक्ति ऊँचा और नीच नहीं होता है। प्रशिक्षक लीलाधर पासवान ने कहा...