भदोही, अप्रैल 28 -- सुरियावां हन्दिुस्तान संवाद। क्षेत्र के अवरना बेला गांव में रविवार की शाम बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सविंधान नर्मिाता बाबा साहेब के बताए पथ पर चलने का लोगों ने संकल्प ली। इस दौरान मुख्यअतिथि रहे चेयरमैन सुरियावां विनय चौरसिया का लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। चेयरमैन ने उपस्थित वद्यिा्द्यिययों में पाठय सामग्री वितरित किए। बाबा साहेब के बताए गए पथ पर चलने का शपथ ग्रहण कराया। इस मौके पर सुरेश, आशीष सराज, सब्बल, रमाकांत, विजय वर्मा, काशीनाथ उपाध्याय, राधेश्याम बिंद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...