सीतामढ़ी, जून 24 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित अंबेडकर स्थल पर धरना देकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पहले बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद धरना देकर विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करने वाले लालू प्रसाद द्वारा बाबा साहेब के खिलाफ की गई टिप्पणी से पूरा देश मर्माहत है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। धरना के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। मौके पर पूर्व विधायक नगीना देवी, विधायक मिथिलेश कुमार, प्रो. उमेश चन्द्र झा, दिनकर पंडित, चु...