रांची, अप्रैल 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आजसू पार्टी की ओर से सोमवार को राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गई। प्रदेश कार्यालय, रांची में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। आधुनिक भारत में बाबा साहेब के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों पर लोगों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह में शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सिल्ली स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर से हमें समानता के प्रति प्रतिबद्धता सीखनी चाहिए। वह न सिर्फ दलित, पिछड़ी जाति के नेता थे, बल्कि उनकी सोच में सम...