बदायूं, अगस्त 18 -- उझानी। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर एक युवक ने विवादित पोस्ट डाल दी। पुलिस ने गांव के ही रामविलास की तहरीर पर फेसबुक आईडी पर पोस्ट करने वाले वीरपाल के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इलाके के गांव कदोरा निवासी रामविलास जाटव ने बताया कि गांव के ही वीरपाल ने बेटिंग राजा नाम की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो एडिट कर वायरल की है। जिससे दलित समाज में आक्रोश व्याप्त है। केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...