मुरादाबाद, मार्च 1 -- ब्लॉक क्षेत्र के काला झंडा में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। शनिवार को भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप, राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना और युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान ने संयुक्त रूप से मौजूद रहे। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय अंबेडकर युवा संघ के अध्यक्ष डॉ रामपाल गौतम ने किया। इस दौरान बाबा साहेब के बताए रास्ते और उनके बताए आदर्शों पर चलने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अनुज कुमार मौलाना अब्दुल रहमान, लोकेश,विकास कुमार राम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...