बांका, अप्रैल 15 -- रजौन(बांका)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर रजौन पंचायत के वार्ड नम्बर 7 दलित टोला के अंबेडकर चौपाल परिसर में दलित समाज की नेत्री शैलसुता देवी ने बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्रामीण नारायण हरिओम, निरंजन कुमार नीरज, मुनिलाल दास, अविनाश दास, मृत्युंजय दास, मिथिलेश दास, गोपाल दास, नीरज दास सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...