औरंगाबाद, जून 17 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजद सुप्रीमो लालू यादव के द्वारा अपने जन्मदिन पर बाबासाहेब का जिस तरह से अपमान किया गया है, उससे दलित एवं वंचित समाज आहत है। उक्त बातें औरंगाबाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि लालू परिवार के इस अहंकार का जनता आने वाला समय में जवाब देगी। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान सिर्फ एक व्यक्ति का अपमान नहीं है बल्कि भारत की संवैधानिक आत्मा का अपमान है। जिस महापुरुष ने बराबरी का अधिकार और सम्मान का रास्ता दिखाया, आज उनके बारे में अपमानजनक बातें हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...