सीवान, अप्रैल 19 -- सिसवन। कचनार में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनी। शुरुआत भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को रथ पर रखकर डीजे के साथ गांव का भ्रमण किया गया। मुख्य अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहब किसी एक जाति के लिए कार्य नहीं किया। उन्होंने सभी जाति धर्म के लोगों के लिए कार्य किया।.मंच का संचालन कमलेश बौद्ध ने किया। कार्यक्रम में विजय सिंह कुशवाहा, मनोज सिंह कुशवाहा, रमेश तिवारी, हरिशंकर भगत, बलिराम साह, हरेंद्र ठाकुर, ललन यादव, मिथिलेश साहनी, चंदन कुमार बैठा, विजय साह, मंजेश राम, मनजीत राम, शिक्षक विकास कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...