शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बाल ग्रह बालक में नवादा इंदेपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यायापीठ बाल कल्याण समिति के प्रभारी अध्यक्ष रामऔतार त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी उपेंद्र पाल सिंह, सदस्य मुनीश सिंह परिहार, अरविंद मिश्रा तथा राम बिनय यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कर किया। जिसमें अध्यक्ष रामऔतार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि, बाबा साहब ने समाज में एक जागृति करते हुए लोगों को शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो, का मूल मंत्र दिया। समाज में जो छुआछूत असमानता का वातावरण था उसके लिए आंदोलन कर समानता और शिक्षा...