शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बाबा साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई रैली में बाबा साहब का रूप लेकर समाज को पाठ पढ़ाया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां में शासन के निर्देशन के क्रम में अमृत काल में डा. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। शुभारंभ जेवां क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य ने हरी झंडी दिखा कर किया। प्रभात फेरी में स्कूली छात्र ने बाबा साहब का रूप लेकर समाज को उनके पदचिन्हों पर चलते के लिए जागरूक किया। जिला पंचायत सदस्य द्वारा डा. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शिक्षिका पल्लवी ने संविधान पर चर्चा की। तत्पश्चात विद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षक शंभू सिंह, पारुल, छात्र दीपांशु, दिव्या, शुभम, अयान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...