रुडकी, अप्रैल 14 -- जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की 134 वी जयंती का कार्यक्रम सोमवार को रुड़की नगर निगम के सामने बाबा साहब की मूर्ति परिसर में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश को एक सूत्र में बांधने का काम बाबा साहब ने संविधान के जरिए किया। भारत के सभी वर्गी, धर्म और समुदायों के साथ साथ अमीर, गरीब, राजा, फकीर, महिला, पुरुष सबको समान अधिकार देने वाला संविधान बनाया। ऐसे महापुरुष से हमें सीखते हुए राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए। प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि हमारी सच्ची श्रद्धांजलि बाबा साहब को यही होगी कि हम भारत के संविधान का सम्मान करें। इस अवसर पर सुधीर चौधरी, एडवोकेट राजा चौधरी, पार्षद फजलुर्रहमान छोटा भाई, पूर्व पार्षद गुड्डू चौधरी, विजय ...