फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- सिवारा। कस्बा के सिवारा खास में डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद कर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पार्क में जलभराव व दुर्गंध से भी लोगों को परेशानी हुई। बड़ी संख्या में अधिकतर लोगों ने अपने घरों में ही जयंती के मौके पर डा.अंबेडकर को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जबकि सिवारा खास के पार्क में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सिवारा पुलिस चौकी कर्मी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों ने अपने विचार भी रखे। कहा गया कि बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलें और बिना भेदभाव समाज में मिल-जुलकर रहें। इस मौके पर विजेन्द्र पाल माथुर, संतोष शुक्ला, रामविलास माथुर, पुष्पेन्द्र शाक्य, नीरज गौतम, ब्रजनंदन शाक्य, अभिषेक कुमार, श्यामवीर शाक्य, गुरमीत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...