धनबाद, दिसम्बर 7 -- कतरास/जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। रामकनाली कोलियरी कार्यालय में शनिवार को मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर कोलियरी प्रबंधक नागदेव यादव, वरिष्ठ इंचार्ज हरेन्द्र राम, अमृत महतो, टीके ओझा, गोवर्धन महतो, सुधीर सिंह, मो. रियाज, ओंकार सिंह, मेघलाल दास, भागीरथ महतो, कालीचरण मांझी सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर की ओर से डिगवाडीह 12 नंबर में सीएमएफआर गेट के समीप बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर झामुमो धनबाद महानगर के उपाध्यक्ष मदन राम, वरिष्ठ नेता आशीष सिंह, शमशाद खान, जाहिद शेख, आदित्य नारायण, मनीष सिंह, जसीम अंसारी, साहब शेख, सुनील, दिनेश, भगवान सिंह आदि मौजूद थे। लोदना बाजार में मर्यादा के साथ मना बाबा सा...