जहानाबाद, अप्रैल 20 -- कुर्था,एकसंवाददाता। बहुजन समाज पार्टी कुर्था विधानसभा के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवारा के अवसर पर विचार संगोष्ठी, संवाद समारोह, शोभा यात्रा और झांकी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक कुर्था विधानसभा प्रभारी एवं जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव थे। संगोष्ठी संवाद कार्यक्रम कुर्था उच्च विद्यालय खेल मैदान मे किया गया जबकि शोभा यात्रा और झांकी कुर्था बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, ज़ोन इंचार्ज राज कुमार राम सहित प्रदेश स्तर के ...