सहारनपुर, अप्रैल 22 -- नानौता। स्वतंत्रता के अमृत काल के अंतर्गत स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 15 दिवसीय कार्यक्रम योजना के तहत नोडल अधिकारी डा. इंदु के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा, बुशरा व आकृति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रविंद्र कुमार ने बाबा साहब के बारे में विचार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज की दिशा और दशा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। इस अवसर पर डा. योगेंद्र कुमार डा. कुलदीप सिंह, डा. मनीष कुमार, डा....