पीलीभीत, अप्रैल 21 -- नगर में लुंबिनी बुद्ध विहार पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। धम्म बंधुओ ने लुंबिनी बुद्ध विहार से बिलसंडा रोड होते हुए मेन मार्केट से शोभायात्रा निकाली। नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता ने शोभायात्रा का पुष्प बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में कई सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। बमरोली के अम्बेडकर शिक्षण संस्थान समेत कई स्कूलों के छात्रों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मेनबाजार से बमरोली चौराहा होते हुए घनश्यामपुर में लुंबिनी बुद्ध विहार पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा कार्यक्रम में धम्मबंधु कीर्ति गौतम, पूर्व प्रधान नेतराम सागर, मुन्नालाल, राम सागर, नीलकंठ सागर, रामकिशन अंबेडकर,रामप्रसाद , रमेश लंबू, महिपाल गौतम, आसाराम गौतम, विशाल बाबू, विनय कुमार, आकाश गौतम, उग्रसेन गौतम, भारत रत्न गौतम...