रांची, अगस्त 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की फोटो के साथ सोशल मीडिया एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि आज विश्व आदिवासी दिवस है, पर मेरे मार्गदर्शक, मेरे गुरु, मेरे बाबा सशरीर साथ नहीं हैं, मगर उनका संघर्ष, उनके विचार, उनके आदर्श हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। वह न केवल मेरे पिता थे, बल्कि समस्त आदिवासी समाज समेत झारखंड की आत्मा, संघर्ष के प्रतीक और जल-जंगल-जमीन के सबसे मुखर रक्षक भी थे। यह आदिवासी समाज ही है, जिसने मानवजाति को प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर खुशहाल जीवन जीने का मार्ग दिखाया है। आदिवासी समाज का जीवन-दर्शन प्रकृति से ही शुरू और प्रकृति पर ही खत्म होता है। मगर सदियों से खुद आदिवासी तथा शोष...