सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर राधा विहार स्थित चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम से पालकी यात्रा निकाली गई। मार्ग में कई जगहों पर पुष्प वर्षा से लोगों ने पालकी यात्रा का स्वागत किया। बाबा श्री खाटू श्याम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्री खाटू श्याम पाल की यात्रा गोपाल नगर में गुलशन दुआ के निवास से शुरू हुई, जो नुमाइश कैंप, देहरादून चौक, जनकपुरी, हरी विहार कालोनी, घंटाघर कोर्ट रोड होते हुए पुरानी चुंगी, माधव नगर, लक्ष्मी धाम में डॉ. मुकेश कांबोज के निवास स्थान पर पहुंची, जहां पालकी यात्रा को विश्राम दिया गया। इस मौके पर स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा खाटू श्याम का चरित्र एक सर्वोच्च बलिदान की अमर गाथा है। खाटू श्याम का चरित्र जो व्यक्ति धारण...