मेरठ, दिसम्बर 30 -- परीक्षितगढ़। श्री श्याम अंखड ज्योति परिवार के तत्वावधान में 11वां महाविशाल तीन दिवसीय श्री अंखड ज्योति पाठ के दूसरे दिन सोमवार को कथा वाचक संदीप सुल्तानिया ने बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। भजन और झांकियों से माहौल श्याम मय की भक्ति में डूब गया। भावना फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में भीम विवाह का सुंदर आयोजन हुआ। इसके बाद बर्बरीक का जन्म दिखाया गया। बीच बीच में श्याम बाबा के भजनों ने माहौल पूरी तरह भक्तिमय कर दिया। करीब दस हजार भक्तों ने पहुंचकर धर्म लाभ उठाया। पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू को संदीप सुल्तानिया ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुधीर प्रजापति और विपिन त्यागी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ. राकेश शर्मा, संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री शुभम वशिष्ठ, भाजपा नेता गगन त्य...