रांची, अगस्त 6 -- रांची। श्री श्याम संघ की ओर से बुधवार को बाबा श्याम का झूला उत्सव मनाया गया। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। बाबा श्याम को छप्पन भोग अर्पित किए गए। उत्सव की खास बात रही झूला दर्शन, जहां बाबा श्याम को रजत झूले में विराजमान कर झुलाया गया। पूरा परिसर भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मनोज काबरा और आशीष अग्रवाल ने भजन की प्रस्तुति दी। सुरेश शारदा, रितिका शारदा, कमलेश संचेती, अनिल लोहिया, हरेंद्र अग्रवाल, संजय सुरेका, आकाश शर्मा, वैभव ढानढनिया, सौरभ कटारुका, विनायक पोद्दार, विकास अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, रवि अग्रवाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...