लातेहार, जुलाई 27 -- चंदवा प्रतिनिधि। लातेहार के श्री मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर और चंदवा के सुभाष चौक के समीप स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पं त्रिभुवन पांडे, पंडित रामकृष्ण मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विपिन अग्रवाल, सोनी देवी, जगतपाल अग्रवाल, अनिता देवी, चांदनी देवी, कंचन देवी समेत अन्य ने रूद्राभिषेक मे हिस्सा लिया। पंडित रामकृष्णा मिश्र ने रूद्राभिषेक की महत्ता बताई। कहा कि श्रावण मास में रुद्राभिषेक करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। मौके पर कई श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...