अल्मोड़ा, मई 24 -- अल्मोड़ा।हर वर्ष की भांति बाबा विश्वनाथ जगदीश शिला डोली यात्रा रविवार सुबह साढ़े बजे डोल आश्रम से शुरू होकर 11 बजे करबला पार्क पहुंचेगी। यह डोली यात्रा पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के संयोजन में विशुनपर्वत, पौड़ी गढ़वाल में संपन्न होगी। एक माह तक चलने वाली यह यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न देवालयों में प्रदेश की खुशहाली के लिए निकाली जाती है। संयोजक मनोज सनवाल ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अधिक संख्या में आकर डोली का आशीर्वाद लें और अल्मोड़ा की समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...