हापुड़, अगस्त 27 -- मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विस्तार आज बुधवार से वाराणसी तक विस्तार होगा। इससे शहर व आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के साथ ही अयोध्या धाम और कांशी विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी। यात्री इस ट्रेन में सवार होकर रामलला के साथ साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे। मेरठ से लखनऊ के बीच करीब एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू किया था। लेकिन शुरू में इस ट्रेन का जनपद में ठहराव नहीं मिल रहा था। जनपदवासियों की मांग पर जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्री से मिलकर ट्रेन के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी। करीब एक माह पहले इस ट्रेन का यहां स्टोपेज मिल सका था। वंदे भारत ट्रेन का यहां ठहराव मिलने के बाद मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जाने वाले ...