मधेपुरा, जून 14 -- चौसा, निज संवाददाता।लोक देवता बाबा विशु राउत की महिमा को दर्शाने के लिए एक नए गीत की योजना बनायी गयी है। इस गीत को प्रसिद्ध लोकगायक मिथुन महुआ अपनी मधुर आवाज देंगे। गीत के माध्यम से बाबा विशु राउत के लोक देवता के रूप में महत्व और उनकी कहानी को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। मिथुन महुआ अपनी लोक संगीत में विशेषज्ञता और मधुर आवाज के लिए जाने जाते हैं। उनके द्वारा गाया गया यह गीत निश्चित रूप से बाबा विशु के भक्तों और संगीत प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय होगा। लोक गायक मिथुन महुआ ने धर्मचंद शिशु संस्कार विद्यालय नवगछिया के निदेशक मनोज यशपाल, पूर्व वायुसैनिक दिवाकर भूषण, समाजसेवी गौतम यादव और जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया के साथ पचरासी स्थल का भ्रमण करने के बाद कहा कि यह मंदिर वास्तव में काफी खास है। गीत के बोल और संगी...