जौनपुर, दिसम्बर 23 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बिहद्दर गांव में सोमवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जहां कड़ाके की ठंड में भी पहलवानों ने दमखम दिखाया। राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में अयोध्या से आए बाबा लाठी पहलवान ने राजस्थान के कटप्पा पहलवान को हराया। नेताजी अखाड़ा गोबरा के गजराज पहलवान और कोनिया के सूरज पहलवान की कुश्ती काफी रोमांचक रही जो बराबरी पर छूटी। सबसे बड़ी कुश्ती निगम पहलवान नारायनपुर और आगरा के विपिन पहलवान के बीच में हुई। इस कुश्ती में निगम पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी विपिन पहलवान को चित किया। सुनील पहलवान नारायनपुर एवं राहुल पहलवान गाजीपुर की कुश्ती बराबरी पर हुई। संचालन महेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू रहे। इस मौके पर जितेंद्र यादव, नीरज पहलवान, चंद्रजीत पहलवान, मुकेश सिंह राजपू...