वाराणसी, सितम्बर 9 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बाबा लाटभैरव के विवाह के बाद सोमवार को खिचड़ी की रस्म अदा की गई। बाबा को खिचड़ी सहित विभिन्न प्रकार के पकवानों और मदिरा का भोग अर्पित किया गया। रामबाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। काशी की नगर वधुओं ने विभिन्न भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर हाजिरी लगाई। देर शाम अष्ट भैरव को पूड़ी-सब्जी, खिचड़ी, खीर, पापड़ आदि का भोग अर्पित किया गया। खिचड़ी की रस्म आरंभ होने से पूर्व स्नानादि करा के बाबा के विग्रह को धानी रंग का नवीन वस्त्र धारण कराया गया। शृंगार किया गया था। श्रद्धालुओं ने रजत मुखौटा, लिंगाकर भैरव एवं माता भैरवी का पूजन किया। इस अवसर पर श्रीकपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से भंडारा हुआ। दर्शन-पूजन के लिए शाम से ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी। भीड़ प्रबंधन के लिए व्यवस्...