देवघर, मई 18 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय नबी बख्स रोड भेड़वा में हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बाबा अब्दुल लतीफ शाह मस्तान के मजार पर दो दिवसीय 40 वां उर्स मेला शनिवार को धूमधाम व भक्तिमय माहौल में देर रात समपन्न हुआ। जाति-धर्म का भेद मिटाकर यहां हजारों की संख्या में श्रद्घालुओं ने चादरपोशी की। लोक आस्था के प्रतीक मजार पर यहां अद्भुत नजारा देखने को मिला। शुक्रवार से शुरू देर तक बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। शनिवार की शाम मजार पर कव्वाली का कार्यक्रम चलता रहा। छोटे जानी बाबु कव्वाल ने एक से बढ़कर एक कव्वाली सुनाया। श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए दुआएं मांगी। दो दिवसीय उर्स मेला के मौके पर विभिन्न प्रकार के सौ से अधिक दुकानें सजी हुई थी। जहां महिलाओं ने जमकर प्रसाद से लेकर चादर, सिरनी व चाट, खिलौना, आईसक्रीम, श...