सहरसा, जून 18 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सहरसा-मानसी रेलखंड में स्थित बाबा रघुनी हॉल्ट समीप 32 के 3-4 किमी पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा। ओवरब्रिज तीन स्पेन का होगा। यह स्थल सहरसा जिले होकर गुजरने वाली प्रस्तावित पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का हिस्सा है। मंगलवार को डीपीआर टीम ने रेल अधिकारियों के साथ बाबा रघुनी हॉल्ट समीप प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण स्थल का जायजा लिया। जायजा लेने के दौरान यह देखा कि आरओबी निर्माण के लिए यहां 50 मीटर चौड़ा जमीन उपलब्ध है या नहीं। कितनी जमीन रेलवे की है और कितना जमीन अधिग्रहण करना होगा? टीम ने आरओबी निर्माण का डीपीआर तैयार करने के लिए जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि अंगार घाट, कुशेश्वरस्थान, चेरा खैरा, सुखासन, कृत्यानंद नगर में आरओबी निर्माण प्रस्तावित है। इधर से भी पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस गुजरेगी। ...