अलीगढ़, मई 26 -- फोटो अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में लक्ष्मन पुरम कॉलोनी नगला मसानी में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा के पांचवें दिन सोमवार को कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव ने नन्द उत्सव व श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया। भोलेनाथ श्री महाकाल बाबा के रूप मे लल्ला के दर्शन करने आए। श्री महाकाल बाबा का शृंगार बॉबी, रूद्र, नैतिक ने किया। पूतना वध, माखन लीला हुई। गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग से गोवर्धन पूजन कर कई भजन हुए। इनमें मैं तो गोवर्धन को जाऊंगी नाहे माने मेरो मनुआ, इसके बाद श्री बांके बिहारी की आरती कर कथा को विश्राम किया। कथा के आयोजनकर्ता अशर्फी देवी, मुख्य यजमान कन्हैया लाल, पूनम वार्ष्णेय, प्रिंशी, लवनी, ईशानी, नरेश चंद्र, मंजू, गनेश, तुलसी बॉबी, मीनू, हेमचंद, दुर्गेश, रोहिताश, पूजा, हीरा, संजना, ग्रीश, रवि, योगेंद्र, र...