अलीगढ़, जुलाई 30 -- अतरौली, संवाददाता। कस्बा के प्राचीन गंगा मंदिर और बड़ा महादेव मंदिर पर बाबा महाकाल का भव्य दरबार सजा। दरबार की भव्यता और बाबा के अद्भुत रूप को देख का भक्त भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ आरएएफ चीफ विनोद कुमार, व सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने सयुंक्त रूप से बाबा की आरती कर किया। इसके बाद उन्होंने मां वैष्णो देवी और माँ ज्वाला जी का पूजन किया। आयोजक कमेटी ने पुष्प माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अथितियों का स्वागत किया। बाबा के भव्य दरबार के आयोजन में माँ ज्वाला जी के साथ माता वैष्णो देवी की गुफा के भी दर्शन भक्तों ने किये। इस दौरान मंदिर में सुन्दर फूल से बंगला भी सजाया गया है, जिसके लिए अलीगढ, देहली, मेरठ, गाज़ियाबाद आदि से तरह-तरह के देशी-विदेशी फूल मंगाए गए। फूलों से बाबा भोले नाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। ठ...