सहरसा, सितम्बर 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में मां दुर्गा की आराधना का भव्य आयोजन किया गया है। पिछले डेढ़ दशकों से यहां हर वर्ष नवरात्र के दौरान कलश स्थापना व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर परिसर में इस वर्ष भी भव्य पंडाल सजाया गया है, जहां मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा विराजमान है। नवरात्र के नौ दिनों तक प्रत्येक रात्रि में रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल का प्रसारण पर्दे पर किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं और शांतिपूर्ण ढंग से धर्मिक माहौल का आनंद ले रहे हैं। वहीं दुर्गा पूजा मेला समिति के अध्यक्ष रामावतार यादव व अरविंद या...