देवघर, अगस्त 1 -- देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि गुरुवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। गिनती के पश्चात दानपात्रों से कुल आय 18 लाख 92 हजार 47 रुपए के अतिरिक्त नेपाली नकद- 6900, अमेरिकन डॉलर- 1 दान स्वरूप प्राप्त हुआ। बाबा मंदिर के दान पात्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया, जिसके पश्चात पात्रों से निकले पैसे गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...