अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़। श्रावण मास के अंतिम सोमवार की संध्या पर श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से बाबा मंगलेश्वर की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। श्री पंच मंडल सेवा समिति एवं महाकाल मंडली के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न इस दिव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम 6 बजे मंदिर परिसर से पालकी यात्रा की शुरुआत हुई, जो रामघाट रोड, अतरौली अड्डा और आभा होटल होते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई। पूरे मार्ग में जयकारों की गूंज, गुलाल की रंगत और भक्तिभाव की उमंग देखने को मिली। पालकी यात्रा में आकर्षक डोले भी शामिल रहे, जिनमें बाबा अमरनाथ और बाबा महाकाल के बाल स्वरूपों के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बने। इस वर्ष हरियाणा से आमंत्रित विशेष डीजे की धुनों पर भक्तगण झूमते नजर आए। बाबा महाकाल का भव्य डोला य...