प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज। भैरव अष्टमी का पर्व बुधवार को आस्था और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है। प्रमुख रूप से बैरहना स्थित प्राचीन काल भैरव मंदिर में मुख्य सेवादार राजाराम यादव व सेवक अरुण कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में शिष्यों ने बाबा भैरव की भव्यता के साथ आरती उतारी। आरती के बाद सुबह सात बजे मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोला गया। कपाट खुलते ही बाबा के दरबार में मत्था टेकने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने परिसर में दीपदान कर मंदिर की आठ बार परिक्रमा की और भैरव चालीसा का पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...