गोपालगंज, जनवरी 15 -- गोपालगंज। बाबा भूतनाथ की जयंती पर गुरुवार को शहर के एक निजी अस्पताल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 600 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी गईं। जांच के दौरान शुगर के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। इसके अलावा आंखों की बीमारी, मोतियाबिंद, जोड़ों का दर्द, खांसी, सांस फूलना और ब्लड प्रेशर के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। शिविर के समापन पर महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...