उत्तरकाशी, जून 13 -- रवांई के आराध्य देव बाबा बौखनाग के कपाट शनिवार को विधि-विधान से खुल जांयेगे। बाबा बौखनाग उपराड़ी गांव में विराजमान हैं, जहां बाबा के कपाट खुलने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रंवाई घाटी में धार्मिक और पौराणिक मेलों की शुरुआत बाबा बौखनाग के मेले से होती है, जो मेला भाटिया गांव में होता है। बाबा बौखनाग के कपाट शनिवार को लगभग 12 बजे दिन खुलेंगे। उसके बाद महाराज अपने थान भाटिया के लिए ढोल बाजों के साथ प्रस्थान करेंगे। बता दें कि रंवाई घाटी में धार्मिक मेलों की शुरुआत आषाढ़ माह से होती और बाबा बौखनाग के कपाट खुलने के बाद सभी देव डोलियां अपने मूल थानों से क्षेत्र भ्रमण करती हैं। बाबा बौखनाग महाराज का प्रथम मेला भाटिया गांव में दो दिन तक चलेगा, जहां लोगों में भारी उत्साह है और बाबा बौखनाग के आगम...