कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हर-हर महादेव कांवरिया सेवा संघ के बैनर तले शनिवार को गाजे- बाजे के साथ मंझनपुर से कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना होगा। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष मयंक केसरवानी ने दी है। उन्होंने बताया कि कांवरियों का जत्था प्रयागराज स्टेशन तक गाजे-बाजे के साथ पहुंचेगा। उसके बाद शिव भक्त ट्रेन के जरिए सुल्तानगंज तक जाएंगे। सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम तक पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...