बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- राजगीर, निज संवाददाता। शहर के पूर्वी भारत धर्मशाला के पास शनिवार को वैश्य समाज के प्रणेता बाबा बादल नाय की जयंती मनायी गयी। इस दौरान गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। महिलाओं को कंबल तो युवाओं को टी शर्ट दिया गया। आध्यात्मिक गुरु डॉ. सुखनारायण भैया ने कहा कि असहायों व बीमारों की सेवा करना श्रेष्ठ अराधना है। द्वापर युग के अंतिम चरण में बाबा बादल नायक का जन्म सूर्य अंश अवतार के रूप में हुआ था। उन्होंने भारत में कोल्हू (तेल पेराई की मशीन) की शुरुआत की और तैलिक समाज को स्वरोजगार का मार्ग दिखाया। सरसों के बीज से तेल निकालने और उसके व्यवसाय को आरंभ करने की दिशा दिखाई थी। मौके पर उमा रानी, अन्नपूर्णा देवी, हरिश्चंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोहर चौधरी, मंजय गुप्ता, प्रियरंजन मोदी, अनिल साव, साधु साव, रवि कुमार, विश्वप्रताप क...