दरभंगा, जुलाई 7 -- दरभंगा। पटना के गांधी मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के संयोजकत्व में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के समापन समारोह पर सनातन महाकुम्भ हुआ। इसमें जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य, बागेश्वर पीठ के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सहित देश स्तर के विभिन्न संत आदि पहुंचे। इस मौके पर सांसद डॉ. ठाकुर ने बाबा बागेश्वर व स्वामी रामभद्राचार्य कामखान माला, पाग व अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद ने कहा कि बिहार में उनका आगमन बिहार की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...