बागेश्वर, फरवरी 22 -- सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब काठायतबाड़ा द्वारा आयोजित प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। शनिवार को पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच बाबा बागनाथ माइंस चिंड़ग एवं पिज्जा बाइट बागेश्वर के मध्य खेला गया, जिसमें टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिज्जा बाइट बागेश्वर की टीम ने निर्धारित 18 ओवरों में 162 रन बनाए। अपनी टीम के लिए जॉन ने 97 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबा बागनाथ माइन्स चिंडंग की टीम ने 17 वें ओवर में चार विकेट खोकर 163 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया। इसके साथ ही फाइनल में स्थान पक्का किया। मैन आफ द मैच सागर रावत को दिया गया। इससे पहले बीडी पांडेय खेल मैदान में मुख्य अतिथि राजू नेगी विशिष्ट अतिथि प्रमोद मेहता व मनमोहन सिंह परिहार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई। इस मौके पर अर्जुन ...