बागेश्वर, फरवरी 3 -- बागेश्वर। सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब काठायतबाड़ा द्वारा आयोजित प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट महिला एवं पुरुष वर्ग का आज का मैच बाबा बागनाथ माइन्स चिंडंग और गैरी डेंटल बागेश्वर के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में बाबा बागनाथ माइन्स चिंडंग ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 203 रन बनाए। बाबा बागनाथ माइन्स चिंडंग की ओर से सौरभ रावत ने 79 और सागर रावत ने 65 रन बनाए। 203 रनों का पीछा करने उतरी गैरी डेंटल की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में 120 रन ही बना पाई। बाबा बागनाथ माइन्स चिंडंग ने 83 रनों से यह मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पहले मुख्य अतिथि दुष्यंत भट्ट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई। मैच के अंपायर अर्जुन परिहार, शुभम् बिष्ट, स्कोर नीरज ओली रहे। इस...