बहराइच, जुलाई 11 -- बहराइच। महसी अंचल के राजी चौराहा से शुक्रवार को कश्मीर के अमरनाथ बर्फानी बाबा पर जलाभिषेक को शुक्रवार को जत्था रवाना हुआ। परशुराम सेना जिला संरक्षक, सनातन ब्राह्मण समाज, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी पंडित पुण्डरीक पाण्डेय ने बर्फानी बाबा के जयकारों के बीच शिव केडीसी तिराहे से चंदन तिलक कर सफल यात्रा की मंगलकामना करते हुए हरी झंडी दिखाकर की शिवभक्तों सामूहिक रवानगी की। जत्थे में पंकज शुक्ल, नरेंद्र सोनी, तपन बाला, राहुल मिश्र,आनंद मिश्र, सुरेश दीक्षित, सुशील दीक्षित, नितिन सिंह,प्रदीप सोनी,सुशील शुक्ल,सोनी रस्तोगी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...