छपरा, फरवरी 26 -- छपरा ।नगर प्रतिनिधि। सारण में महाशिवरात्रि यानी यहां के हर वासी के परम प्रिय शिव के विवाह का मौका, हर कोई बराती बनने को लालायित। बुधवार को जाति-धर्म के बंधन से ऊपर मौज-मस्ती का लिबास पहने शिव बारात अपने खास अंदाज में निकाली गई। महाशिवरात्रि में होली की झलक दिखाई पड़ी।बारात निकलने के पहले स्थानीय महिलाओं ने भगवान शिव के स्वरूप का सूप, मूसर, लोढ़ा से परछन किया, फिर दही-गुड़ खिलाया।जिले की सड़कों पर ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर नाचते गाते रथ पर सवार भगवान शंकर आगे आगे देवी देवता और बरात की अगुवाई करते हजारों की संख्या में श्रद्धालु थे। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को शहर में निकाली गई।बारात में जमकर उड़े गुलाल उड़े।शोभायात्रा के दौरान भव्य झांकी में शिव बारात के कुछ ऐसे ही जीवन से दृश्य उन्हें आम जनों में भक्ति का संचार कि...