भदोही, जुलाई 15 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सावन माह के पहले सोमवार को देर शाम नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। ब्रह्मांड नायक देवाधिदेव महादेव बाबा बड़े शिव एवं बाबा तिलेश्वर नाथ, गोपेश्वरनाथ का भक्तों ने शृंगार किया। देवाधिदेव महादेव के अलौकिक स्वरूप का दर्शन-पूजन कर भक्त निहाल हो गए। बाबा बड़े शिव का हरियाली शृंगार किया गया। जबकि तिलेश्वरनाथ का भगवान नीलकंठ के रूप में। सुगंधित पुष्पों एवं पंच द्रव्यों से भव्य शृंगार के बाद दर्शन-पूजन का क्रम रात तक चलता रहा। उसके बाद मौजूद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर रामकृष्ण खट्टू, दीपक तिवारी, किशन दुबे, प्रदीप कुमार जायसवाल, दीपक मोदनवाल, शिव अग्रहरि, ओमजी जायसवाल, बाबा जायसवाल, संतोष अग्रहरि, धीरज तिवारी, रितेश दुबे, संतोष पांडेय, बउलाल दुबे, अनुज, ...